भोपाल / भागते वक्त आरोपी ने रास्ते में बदले थे कपड़े, पत्नी के कत्ल के बाद हो गया था फरार; पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया

मंदाकिनी कॉलोनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर अपनी पत्नी का कत्ल कर दहशत फैलाने वाला शोभाराम यादव अब पुलिस को गुमराह कर रहा है। पत्नी श्यामा यादव को मार डालने के बाद वह फरार हुआ और रास्ते में कपड़े बदल लिए। पुलिस ने जब उससे वारदात के वक्त पहने गए कपड़े मांगे तो बोला मुझे याद नहीं कि कहां हैं कपड़े? 


पुलिस को उसके पास से अभी वह छुरा भी नहीं मिला है, जिससे उसने हत्या की है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। उसके कब्जे से पुलिस को वारदात में इस्तेमाल कपड़े और छुरा जब्त करना है। मंदाकिनी कॉलोनी के एक मकान में काम करने पहुंची श्यामा को शोभाराम ने सोमवार सुबह चाकू से ताबड़तोड़ दस वार कर मार डाला था। अपने दो मासूम बच्चों के सामने की गई आरोपी की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वह दोनों बच्चों को साथ लेकर यहां पत्नी को मनाने पहुंचा था, क्योंकि महिला करीब 23 दिन से उससे अलग रह रही थी।


वारदात के बाद आरोपी अपने दोनों बच्चों को छोड़कर भाग निकला। कोलार पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया था। इधर, डंडे से वार कर भाभी की हत्या करने वाले देवर को गांधी नगर पुलिस फिलहाल नहीं पकड़ पाई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।



Popular posts
लॉकडाउन का हाल / दूसरे जिलों से 8 मरीजों को वाराणसी शिफ्ट किया गया; मोदी ने कहा- मॉस्क पर अनावश्यक पैसे खर्च न करें, तौलिया या गमछे का इस्तेमाल करें
एमपी का सियासी ड्रामा भाग-3 भोपाल में / रिजॉर्ट में 2 विधायकों के लापता होने की अफवाह उड़ी, फिर गिनती हुई तो पता चला कि शिवराज और नरोत्तम बाहर हैं
कोरोना बना काल / मुंबई में 9 और पुणे में 7 की मौत के बाद मृतकों की संख्या 97 तक पहुंची, अब तक 1364 हो चुके हैं संक्रमित
कोरोनावायरस / इंग्लैंड से भोपाल आए युवक समेत 4 लोग संदिग्ध पाए गए, होटल में आइसोलेट किया
बेंगलुरु में खुलकर बगावत / मध्य प्रदेश के बागी कांग्रेस विधायक बोले- कमलनाथ सरकार डायलिसिस पर, भाजपा ज्वाइन करने पर अभी फैसला नहीं लिया