भोपाल / भागते वक्त आरोपी ने रास्ते में बदले थे कपड़े, पत्नी के कत्ल के बाद हो गया था फरार; पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया

मंदाकिनी कॉलोनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर अपनी पत्नी का कत्ल कर दहशत फैलाने वाला शोभाराम यादव अब पुलिस को गुमराह कर रहा है। पत्नी श्यामा यादव को मार डालने के बाद वह फरार हुआ और रास्ते में कपड़े बदल लिए। पुलिस ने जब उससे वारदात के वक्त पहने गए कपड़े मांगे तो बोला मुझे याद नहीं कि कहां हैं कपड़े? 


पुलिस को उसके पास से अभी वह छुरा भी नहीं मिला है, जिससे उसने हत्या की है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। उसके कब्जे से पुलिस को वारदात में इस्तेमाल कपड़े और छुरा जब्त करना है। मंदाकिनी कॉलोनी के एक मकान में काम करने पहुंची श्यामा को शोभाराम ने सोमवार सुबह चाकू से ताबड़तोड़ दस वार कर मार डाला था। अपने दो मासूम बच्चों के सामने की गई आरोपी की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वह दोनों बच्चों को साथ लेकर यहां पत्नी को मनाने पहुंचा था, क्योंकि महिला करीब 23 दिन से उससे अलग रह रही थी।


वारदात के बाद आरोपी अपने दोनों बच्चों को छोड़कर भाग निकला। कोलार पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया था। इधर, डंडे से वार कर भाभी की हत्या करने वाले देवर को गांधी नगर पुलिस फिलहाल नहीं पकड़ पाई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।



Popular posts
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
लॉकडाउन में लापरवाही / जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
शेख मुजीबुर्रहमान जन्म शताब्दी समारोह / मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों को न मानने वाली व्यवस्था ने बांग्लादेश पर कैसे अत्याचार किया, यह दुनिया जानती है
कोरोना बना काल / मुंबई में 9 और पुणे में 7 की मौत के बाद मृतकों की संख्या 97 तक पहुंची, अब तक 1364 हो चुके हैं संक्रमित
कोरोना काल में सेवा / नवजात को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, बाइक पर लेकर दूसरे हॉस्पिटल के एनआईसीयू तक पहुंचा डॉक्टर