कोरोनावायरस / इंग्लैंड से भोपाल आए युवक समेत 4 लोग संदिग्ध पाए गए, होटल में आइसोलेट किया

भोपाल में कोरोनावायरस के मंगलवार को 4 संदिग्ध सामने आए। इन्हें शहर के होटल में आइसोलेट किया गया। इनमें से एक युवक अपने दोस्त के साथ इंग्लैड से भोपाल आया था। उसे लेने के लिए उसके माता-पिता और ड्राइवर पहुंचे थे। उसके साथ आए एक दोस्त को नागपुर में कोरोना की जांच में संदिग्ध मरीज माना गया। इसके आधार पर ही इनको आइसोलेट किया गया। 


स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन पर इनकी तलाश की जा रही थी, लेकिन यह पहले ही होटल में रुके हुए थे। चारों लोगों को होटल के रूम में ही आइसोलेट कर दिया है। इनके ब्लड सैंपल ले लिए गए हैं। होटल को सील कर दिया गया है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनकी जांच की।


भोपाल में 31 मार्च तक मैरिज गार्डन और शादियों पर रोक


कोरोनावायरस को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट है। कोरोनावायरस के अलर्ट के चलते भोपाल के मैरिज गार्डन और शादी हॉल में होने वाली शादियों पर 31 मार्च तक रोक लगी है। प्रशासन का कहना है कि निर्देश का पालन नहीं करने पर मैरिज गार्डन का लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा।



भोजपुर, ओरछा, खजुराहो के मंदिर बंद; सांची, भीमबैठका नहीं जा सकेंगे पर्यटक


स्कूल, काॅलेज बंद करवाने के सरकार के फैसले के बाद अब एएसआई ने 31 मार्च तक सभी हेरिटेज साइटों पर ताले लगवा दिए हैं। टिकटों की काउंटर से तथा ऑनलाइन बुकिंग भी बंद कर दी गई है। पर्यटक 31 मार्च तक भोजपुर मंदिर, सांची के स्तूप, उदयगिरी की गुफाएं, भीमबैठका, रायसेन का किला, धार की भोजशाला, खजुराहो के मंदिर नहीं देख पाएंगे। ओरछा के श्रीरामराजा मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा ओंकारेश्वर में ममलेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। हालांकि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन यथावत होते रहेंगे। उज्जैन में महाकाल की भस्मारती में एक भी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया गया। ओरछा में 500 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पर्यटकों के लिए राजा महल, जहांगीर महल, लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित सभी स्मारक बंद रहेंगे।  इंदौर के मॉल्स, सुपर बाजार को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। छप्पन दुकान, सराफा शनिवार और रविवार व अन्य सार्वजनिक अवकाश वाले दिन बंद रहेंगे। कुछ स्कूलों में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।



Popular posts
लॉकडाउन का हाल / दूसरे जिलों से 8 मरीजों को वाराणसी शिफ्ट किया गया; मोदी ने कहा- मॉस्क पर अनावश्यक पैसे खर्च न करें, तौलिया या गमछे का इस्तेमाल करें
एमपी का सियासी ड्रामा भाग-3 भोपाल में / रिजॉर्ट में 2 विधायकों के लापता होने की अफवाह उड़ी, फिर गिनती हुई तो पता चला कि शिवराज और नरोत्तम बाहर हैं
कोरोना बना काल / मुंबई में 9 और पुणे में 7 की मौत के बाद मृतकों की संख्या 97 तक पहुंची, अब तक 1364 हो चुके हैं संक्रमित
कोरोना काल में सेवा / नवजात को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, बाइक पर लेकर दूसरे हॉस्पिटल के एनआईसीयू तक पहुंचा डॉक्टर