भोपाल / सीआईडी एसआई का अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचे अमले पर उठाया पत्थर; समझाने पर नहीं मानें तो पुलिस पिता और दोनों बेटों को थाने ले आई

रातीबड़ में सीआईडी सब इंस्पेक्टर अमर सिंह द्वारा बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में बनाई दुकान और बेसमेंट तोड़ने पहुंचे नगर निगम बिल्डिंग परमिशन के इंजीनियरों और अतिक्रमण दस्ते को विरोध का सामना करना पड़ा। सिंह की बिल्डिंग परमिशन के इंजीनियरों से काफी बहस हुई। इस बीच उनके दोनों बेटे आ गए। एक बेटा जेसीबी मशीन के सामने खड़ा हो गया और दूसरे ने अमले को मारने के लिए पत्थर उठा लिया। पुलिस ने तीनों को पकड़ कर थाने में बैठा दिया। इसके बाद अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई।



देर शाम तक कार्रवाई जारी थी


तत्कालीन मुख्य सचिव एसआर मोहंती को शिकायत मिली थी कि केरवा रोड पर 1000 वर्ग फीट जमीन पर बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कर शटर भी लगा लिए थे। दोपहर बाद निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा के असिस्टेंट इंजीनियर अनिल साहनी, जेएस तोमर, एमपी शांडिल्य, एमएस सेंगर, बीपीएस कुशवाह और ओपी चौरसिया अतिक्रमण दस्ते के साथ रातीबड़ पहुंचे। अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू होने से पहले वहां भीड़ जमा हो गई और इंजीनियरों व अमर सिंह के बीच विवाद हो गया। विवाद की जानकारी मिलने पर अपर आयुक्त आरपी मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। निगम अमले से विवाद कर रहे अमर सिंह और उनके बेटों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया। दोपहर 3:30 बजे के बाद कार्रवाई शुरू हुई। शाम 5:30 बजे तक ग्राउंड फ्लोर तोड़ा जा चुका था और बेसमेंट तोड़ने की कार्रवाई चल रही थी। टाइम अधिक लगता देख निगम अमले ने एक और जेसीबी मशीन बुलवाई। शाम 6:30 बजे कार्रवाई समाप्त हो गई।



पानी की बकाया राशि लेने गए अमले से बहस
नारियलखेड़ा में भी पानी के बकाया 30 हजार रुपए वसूलने गए निगम अमले को विरोध का सामना करना पड़ा। विवाद के बावजूद नल कनेक्शन काटा गया। बकायादार महफूज अली को राशि जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया गया। नगर निगम जोन-3 के जोनल अधिकारी एसके त्रिपाठी ने बताया कि डोर टू डोर वसूली व बकायादारों के नल कनेक्शन काटने के लिए मंगलवार को वार्ड-12, 13, 14 और 17 में टीम गई। वार्ड-12 के नारियलखेड़ा में महफूज अली के मकान पर 22,977 रुपए बकाया हैं। त्रिपाठी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो महफूज अली उनसे बहस करने लगे। इस बीच त्रिपाठी ने वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी। उपायुक्त एलआर कोली मौके पर पहुंचे। इसके बाद नल कनेक्शन काटा गया। इसी तरह पुतलीघर में नसीम सुल्तान पर 45,799 रुपए बकाया होने पर कुर्की की गई।


कब्जा हटाने पहुंचे तो दी आत्मदाह की चेतावनी
प्रभात पेट्रोल पंप के समीप अर्जुन नगर के कम्युनिटी हॉल से पिछले दिनों जिस महिला काफिया बी का कब्जा हटाया था, उसने हॉल के पीछे सीवेज टैंक पर कब्जा करके मकान बना लिया। इसकी जानकारी निगम को लगी तो अमला मंगलवार को कब्जा हटाने पहुंचा। इस दौरान काफिया बी ने विरोध करते हुए आत्मदाह की चेतावनी तक दे डाली। काफिया का कहना था कि उनकी छोटी-छोटी बेटियां हैं, जब तक उन्हें रहने के लिए मकान नहीं मिलेगा तब तक वे इस कब्जे को नहीं छोड़ेंगी। काफिया बी ने तो यहां तक दावा किया कि कम्युनिटी हॉल के निर्माण के समय निगम ने ही उन्हें कम्युनिटी हॉल में रहने की जगह दी थी। जोनल अधिकारी शैलेंद्र पारे ने कहा कि काफिया बी कम्युनिटी हॉल को किराए पर देने के नाम पर वसूली करती थी।



Popular posts
लॉकडाउन का हाल / दूसरे जिलों से 8 मरीजों को वाराणसी शिफ्ट किया गया; मोदी ने कहा- मॉस्क पर अनावश्यक पैसे खर्च न करें, तौलिया या गमछे का इस्तेमाल करें
एमपी का सियासी ड्रामा भाग-3 भोपाल में / रिजॉर्ट में 2 विधायकों के लापता होने की अफवाह उड़ी, फिर गिनती हुई तो पता चला कि शिवराज और नरोत्तम बाहर हैं
कोरोना बना काल / मुंबई में 9 और पुणे में 7 की मौत के बाद मृतकों की संख्या 97 तक पहुंची, अब तक 1364 हो चुके हैं संक्रमित
कोरोनावायरस / इंग्लैंड से भोपाल आए युवक समेत 4 लोग संदिग्ध पाए गए, होटल में आइसोलेट किया
बेंगलुरु में खुलकर बगावत / मध्य प्रदेश के बागी कांग्रेस विधायक बोले- कमलनाथ सरकार डायलिसिस पर, भाजपा ज्वाइन करने पर अभी फैसला नहीं लिया